शिवपुरी।गयत्री मंदिर परिवार द्वारा आज कोविड टीकाकरण के दौरान पर्दे के पीछे रह कर कार्य कर रहे है साथ ही जो इतने समय से लोगो का टीकाकरण कर रही है उन महिला कर्मचारियों का सम्मान किया।इनमे कोल्ड चेन हैंडलर श्री विनोद काटे लिंक पर्सन श्री देशराज मेह्ते, ऐ.एन.एम वर्षा शर्मा व स्टाफ नर्स शिवानी इनका माला पहना कर व परिवार की परम्परा अनुसार गायत्री परिवार का प्रतीक पीला वस्त्र दे कर सम्मानित किया।इसके बाद टीकाकरण का कार्य आरम्भ किया गया।
इसमें गायत्री मंदिर परिवार के डॉ.श्री पी.के खरे,श्री अनिल रावत,श्री पवन माथुर,श्री नरेश बंसल,श्री गौरीशंकर गुप्ता,श्री विजय सिंह राघवंशी,श्री सुरेश शास्त्री,श्री अनूप शर्मा,श्री महेंद्र पाल,श्री कन्हैया लाल ओझा,श्री मनीष मित्तल,श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा,श्रीमती अरुणा मेह्ते ,श्रीमती बबिता मित्तल,श्रीमती बन्दना दुबे,श्रीमती गीता राजावत उपस्थित रहे।