शिवपुरी।टीकाकरण कोरोना के प्रति एक सुरक्षा कवच है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक टीका जरूर लगवाएं। यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह बात प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री और शिवपुरी जिले की कोविड प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिविर में ग्रामीणों से कही।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। इस दौरान उन्होंने बदरवास, कोलारस और शिवपुरी विकासखंड में भ्रमण किया। उन्होंने बूढ़ा डोंगर, सेसईसड़क, सतेरिया और रातौर ग्राम में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरूक भी किया। शिविर में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि टीका लगवाने में महिलाओं की भी भूमिका होना चाहिये, इसलिए आप सभी पहले स्वयं टीका लगवाएं और अपने घर, परिवार और आसपास के लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए किसी भी भ्रांति में ना पड़े। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं टीका लगवाया है और मैं स्वस्थ हूँ। इसलिए आप भी बिना डरे टीका लगवाएं।
रातौर में आयोजित शिविर में सी एच ओ प्रदीप जाखड़, एएनएम सरोज कुशवाह और उमा ओझा को सम्मानित भी किया।
शहर का निरीक्षण कर साफ सफाई के संबंध में दिए निर्देश-
अपने शिवपुरी भ्रमण के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने थीम रोड का भी निरीक्षण किया।शहर में नाले की साफ-सफाई के संबंध में निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पूर्व सभी नालों की साफ सफाई कर ली जाए जिससे जलभराव की समस्या न हो।