शिवपुरी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जल्द उच्च कोटि के ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी।
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के सहायक अध्यापक डाॅ.मानबहादुर राजपूत ने बताया कि श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में जल्दी ही उच्च कोटि के ब्लड बैंक की स्थापना होगी, जिसकी अनुमानित कीमत 03 करोड़ रूपये होगी। यह एच.एल.एल. भारत सरकार के उपक्रम के द्वारा स्थापित की जाएगी। इसके लिए शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय में 3000 वर्ग फीट जगह पहले से ही चिन्हित की जा चुकी है। इस नवनिर्मित ब्लड बैंक में सभी प्रकार की ब्लड कम्पोनेंट मशीन तथा ब्लड सेपरेटर मशीन स्थापित होगी, जिससे Whole blood, Platelets एवं अन्य कम्पोनेंट मरीजों के उपचार हेतु प्राप्त हो सकेगें तथा क्षेत्र की जनता को ब्लड बैंक का लाभ मिलेगा। इसके बनने से न केवल शिवपुरी जिला एवं अन्य आसपास के जिलों को इस उत्तम एवं हाई टेक्नोलॉजी ब्लड बैंक की सुविधा प्राप्त होगी तथा इससे ब्लड से संबंधित होने वाले रोग जैसे. ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया, डेंगू एवं अन्य बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग की दूरदर्शिता, सहयोग तथा मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है।