शिवपुरी।राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र सत्र 2021-22 हेतु निः शुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विकास खंड की सभी अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओ मे 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश की अनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकि है ! प्रवेश की अंतिम तिथि 30.06.2021 निर्धारित है।बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर ने सभी पालकों से अपील करते हुए कहा है।कि ऐसे बँचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है ! बँचित समूह मे अनुसूचित जाति,जन जाति,बन भूमि के पट्टाधारी परिवार,विमुक्त जाति,निःशक्त एवं एचआईव्ही ग्रशित तथा कमजोर बर्ग मे BPL कार्ड धारी,अनाथ बच्चे,कोविड -19 के दौरान माता पिता / अभिभावको के मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चे जो कि मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल कल्याण योजना के हितग्राही है को पात्र माना जाएगा ! प्रवेश ऑनलाइन आवेदन हतू नर्सरी / केजी -1/केजी-2 के लिए न्यूनतम आयु 3+ से 5 वर्ष रहेगी तथा कक्षा 1 मे प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 5+ से 7 वर्ष रहेगी ! सत्र 2021-22 के प्रवेश हेतु आवेदक की आयु की गढ़ना दिनांक 16.06.2021 की स्थिति मे की जाएगी ! ऑनलाइन आवेदन मे संबंधित छात्र को कम से कम 3 स्कूल का विकल्प दर्ज करना होगा ,आवेदन स्कूल को चयन करते समय भलिभांति सुनिश्चित करने के उपरांत ही अपना आवेदन पोर्टल पर लॉक करे।सभी ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन जन शिक्षा केंद्र स्तर पर किया जाएगा ! सत्यापन उपरांत एक प्रति अभिलेख हेतु बी आर सी कार्यालय मे संधरित की जाएगी उसके बाद ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा ! इस हेतु विकास खंड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापिर की जाती है जिसके प्रभारी अरविन्द वर्मा बी ए सी 9893979696 एव एम आई एस हेमंत खटीक एवं सदस्य प्रदीप शर्मा एम आर सी को बनाया गया है।जो पालकों को समस्या आने पर उनकी समस्याओ को हल करेंगे।समस्त जन शिक्षक एवं मेंटर अधिकारी अपने –अपने जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार एवं पूर्ण पारदर्शी तरीके से समय अवधि मे प्रवेश की कार्यवाही कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए कराना सुनिश्चित करेंगे ! इस हेतु बी आर सी कार्यालय पर समस्त जन शिक्षक की बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके इस हेतु निर्देश दिए गए।ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है तो अभिभावक सीधे बी आर सी सी कार्यालय मे भी संपर्क कर सकते है।
अशासकीय शालाओ मे बच्चों को मिलेगा निः शुल्क प्रवेश,आर टी ई की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ – बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Getting Info...