आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा का किया गया सम्मान
शहर के लालमाटी क्षेत्र स्थित मदर टेरेसा स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच का 18 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरूषों के वैक्सीनेशन के लिए शिविर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों ने टीकाकरण करवाया। शिविर के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा का कोरोना काल में दी गयी सेवाओं के लिए मंच के सदस्यों के द्वारा सम्मान किया गया | आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने शिविर का मौका निरीक्षण कर लोगों को कोरोना महामारी के वर्तमान हालात से अवगत करवाया।
जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय मदर टेरेसा स्कूल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया | जिसमें 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई | स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी एवं मदर टेरेसा स्कूल के द्वारा क्षेत्र के लोगों को माइक पर कोरोना महामारी के बढ़ते गत वर्ष के एवं वर्तमान हालात से रूबरू करवाया और वैक्सीनेशन की महत्ता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर एएनएम सोनम श्रीवास्तव एवं सीएचओ मंजू जाटव ने सेवाएं दी | इस शिविर में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार प्रमुख आरडी शर्मा, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, नगर संयोजक गजेंद्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघ्न तोमर, ज्वाइन स्वदेशी जिला संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा, जिला सह संपर्क प्रमुख कृष्णकांत भार्गव, नगर विचार प्रमुख नरेंद्र शर्मा सहित स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |