शिवपुरी:शिवपुरी विधायक केबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे जी की प्रेरणा से परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी के द्वारा चतुर्थ वेक्सीनेशन शिविर स्वर्गीय इकबाल खान की स्मृति में फिजिकल थाने के सामने गणेश मंदिर के आगे आयोजित किया,इससे पूर्व तीन शिविर स्वर्गीय सुनंदा फड़नीष,स्वर्गीय बीनू शर्मा,स्वर्गीय शांति देवी जैन,स्वर्गीय राजेश जी खटीक की स्मृति में क्रमशः साइंस कॉलेज व इंदिरा कॉलोनी में आयोजित किया जा चुका है जिसमे 1301 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व फरहा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम के अतिथि प्रहलाद जी भारती पूर्व विधायक,अशोक जी खंडेलवाल वरिष्ठ भाजपा नेता व वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी अग्रवाल थे,सर्वप्रथम राजमाता अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत आशुतोष शर्मा,फरहा खान,अरमान घावरी,दीपेश फड़नीष, हिमांशु शर्मा,गोबिंद बाथम कालू द्वारा किया गया,अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की और से निरंतर वैक्सीन लगा रहे,शिवराज सिंह राजपूत व वर्षा शर्मा का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना के बचाव का एकमात्र उपाय है,या फिर हम घरों में कैद रहे।जितनी अधिक वैक्सीन लगेगी उतना ज्यादा सुरक्षित भारत होता जायेगा।
वरिष्ठ नेता भाजपा अशोक खंडेलवाल व वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल ने परिमल संस्था के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर परिमल संस्था के आशुतोष शर्मा,फरहा खान,दीपेश फड़नीष,हिमांशु शर्मा,गोबिंद बाथम, इमरान खान,शमशाद खान,आशीष खटीक,रोहित जैन बिट्टू भैया,अमन बिरथरे,अमन मिश्रा, किशन कुशवाह आदि पूरे समय मौजूद रहे।