लोकसभा चुनाव में दुरुपयोग के संदेह पर जीआरपी ने शुक्रवार शाम करीब पौने आठ बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 से कटनी के एक यात्री कटनी के ललित कुमार सोनी से 32 लाख 50 हजार रुपए नकदी राशि मिली। ये नोट 500-500 की गड्डियों के थे।
मामले की सूचना दिए जाने पर जिला प्रशासन के उड़नदस्ता दल और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जीआरपी थाना पहुँचकर तहकीकात की जा रही है । बड़ी मात्रा में नगद राशि के साथ पकड़ा गए व्यक्ति द्वारा अपने आप को सराफा व्यापारी ( अमरनाथ एंटरप्राइजेज ,सराफा बाजार , कटनी ) बता रहा है । राशि के सम्बन्ध में उसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके हैं ।