इंदौर। छोटा बांगड़दा इलाके में गुरुवार देर रात हथियारबंद बदमाश घर के अंदर खड़ी चार और बाहर पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां चुरा ले गए। बदमाशों ने गाड़ियां चुराईं और धकाकर कुछ दूरी तक ले गए। बाद में गाड़ियां स्टार्ट की और भाग गए।
एरोड्रम पुलिस ने शुक्रवार को मो. सद्दाम पिता अकरम निवासी छोटा बांगड़दा गांव की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। शांति समिति के कार्यकर्ता लियाकत हुसैन ने बताया कि गुरुवार रात करीब 3.30 बजे बदमाशों ने छह दो पहिया वाहन चुरा लिए। इनमें किसान नौशाद, अरशद, वाहिद, शेर मोहम्मद, सेंटिंग का काम करने वाले सद्दाम और साबिर की बाइक शामिल है। सुबह जब सभी सोकर उठे तो घटना का पता चला। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो पता चला कि आधा दर्जन बदमाशों ने चोरी की है। बदमाशों ने कुछ गाड़ियां घर के अंदर से तो कुछ बाहर से चुराईं। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों के हाथ में हथियार भी थे।
एरोड्रम पुलिस ने शुक्रवार को मो. सद्दाम पिता अकरम निवासी छोटा बांगड़दा गांव की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। शांति समिति के कार्यकर्ता लियाकत हुसैन ने बताया कि गुरुवार रात करीब 3.30 बजे बदमाशों ने छह दो पहिया वाहन चुरा लिए। इनमें किसान नौशाद, अरशद, वाहिद, शेर मोहम्मद, सेंटिंग का काम करने वाले सद्दाम और साबिर की बाइक शामिल है। सुबह जब सभी सोकर उठे तो घटना का पता चला। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो पता चला कि आधा दर्जन बदमाशों ने चोरी की है। बदमाशों ने कुछ गाड़ियां घर के अंदर से तो कुछ बाहर से चुराईं। फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों के हाथ में हथियार भी थे।